के चंद्रशेखर राव ने आज नवगठित तेलंगाना राज्य के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली जबकि राजीव शर्मा राज्य के पहले मुख्य सचिव बनाये गये हैं.
राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने राजभवन में चंद्रशेखर राव को मुख्यमंत्र व 11 अन्य विधायकों को कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंत्रिमंडल में राव के पुत्र के टी रामा राव और भतीजे टी हरीश राव भी शामिल किया गये हैं। अन्य 9 कैबिनेट मंत्री मोहम्मद महमूद अली, टी राजैया, नयनी नरसिंह रेड्डी, इतेला राजेंद्र, पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी, टी पदम राव, पी महेन्द्र रेड्डी, जोगू रामन्ना और जी जगदीश रेड्डी हैं।
इसस पहले संयुक्त आंध्र प्रदेश में लगाए गए राष्ट्रपति शासन को सोमवार को सिर्फ तेलंगाना में हटा लिया गया। हालांकि बाकी बचे आंध्र प्रदेश में तेदेपा सरकार बनाने वाली है. उसके पहले वहां से भी राष्ट्रपति शासन हटा लिया जायेगा.