गंगा नदी पर दीघा पुल पर आवगमन शुरू होने के बाद पहली बार बिहार के लोग पाटलिपुत्र से दीघा पुल पार हो कर छपरा, सीवान देवरिया व गोरोखपुर होते हुए लखनऊ तक जायेंगे.deegha.rail.bridge modified

पीएम नरंद्र मोदी ने शनिवार को पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी. ये गाड़ी दीघा ब्रिज के रास्ते छपरा, सीवान, देवरिया व गोरखपुर होते हुए शान-ए-अवध के नाम से दुनिया में मशहूर लखनऊ तक जाएगी.

ये गाड़ी पाटलिपुत्र स्टेशन से हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी.

समय और रूट

पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे खुलेगी और बादशाह नगर से 5.30 बजे, गोंडा से 7.35 बजे, बस्ती से 8.57 बजे, गोरखपुर से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.57 बजे, सीवान से 11.40 बजे, छपरा से 12.40 बजे और दिघवारा से 1.22 बजे खुलकर दोपहर बाद 2.30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी में 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट पाटलिपुत्र से शाम 3.00 बजे खुलेगी और दिघवारा से 3.46 बजे, छपरा से 4.50 बजे, सीवान से 5.38 बजे, देवरिया सदर से 6.30 बजे, गोरखपुर से 7.20 बजे, बस्ती से रात 8.28 बजे, गोंडा से 9.30 बजे और बादशाह नगर से रात 11.37 बजे खुलकर रात 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464