अगर सरकार ने इन सुझाओं को स्वीकार कर लिया तो नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग की अवधि कम हो सकती है, ऐसे में उन्हें दो साल के बजाय डेढ़ साल तक ही ट्रेनिंग करनी पड़ेगी.
इस संबंध में किरण अग्रवाल कमेटी ने सुझाव दिया है कि नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग की अवधि कम कर दी जानी चाहिए. फिलहाल यह ट्रेनिंग दो साल यानी 103 सप्ताह की होती है. लेकिन कमेटी का सुझाव है कि इसे कम करके महज 7 सप्ताह यानी डेढ़ साल किया जाना चाहिए.
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग ने इस कमेटी का गठन किया था और उससे ट्रेनंग के सिलसिलमें सुझाव मांगा था. कमेटी ने लेक्चरों की संख्या कम करने, सेलेबस में कुछ बदलाव करने, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग की अवधि 54 सप्ताह से कम करके 33 सप्ताह करने का सुझाव दिया है.
हालांकि लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिंस्ट्रेशन के निदेशक ने ऐसे सुझाव लागू किये जाने का विरोध किया है.
ध्यान रहे कि नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों से ट्रेनिंग के सिलसिले में मांगे जाने वाले फिडबैक में यह बात सामने आयी थी कि जिलों में ट्रेनिंग से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं होता. इन फिडबैक के आधार पर ही किरण अग्रवाल कमेटी ने इन बदलावों का सुझाव दिया था.
हालांकि अभी तक सरकार ने इन सुझावों पर अपना कोई फैसला नहीं दिया है.