बिहार के मौजूद राज्यपाल डीवाई पाटिल 27 नवम्बर को रिटायर कर रहे हैं. ऐसे में अगल राज्यपाल के नामों की चर्चा जारी हैं. कौन बनेगा अगला राज्यपाल? ये तीन नाम हैं चर्चा में.
विनायक विजेता
बिहार को अगला महामहिम उत्तर प्रदेश से मिलेगा। गौरतलब है कि बिहार के वर्तमान राजयपाल डी वाई पाटिल का कार्यकाल आगामी 27 नवम्बर को समाप्त हो रहा है।
बिहार के नए राज्यपाल के लिए जिन तीन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें गाजीपुर निवासी व 1970 बैच के रिटायर्ड वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बालेश्वर राय, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री व गिरीधर मालवीय का नाम शामिल है.
मालवीय इलाहाबाद हाइकोर्ट के पूर्व जज सह महामना पंडीत मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र हैं.
तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं। नई दिल्ली से विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मंगलवार तक राष्टÑपति भवन से नए राज्यपाल की घोषण कर दी जाएगी। इन तीनों में से किसी एक का दिल्ली का उपराज्यपाल भी बनना लगभग तय माना जा रहा है।