भारत ने पाकिस्तान को जाने वाली नदियों का पानी रोकने की सिर्फ धमकी ही दी है जबकि इसके पहले ही चीन ने ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोक कर भारत को मुश्किल में डाल दिया है.
ध्यान रहे कि पाकिस्तान पहले ही धमकी दे चुका है कि अगर भारत ने सिंधु जल समझौता का उल्लंघन किया तो वह चीन से भारत को आनी वाली नदी का पानी रुकवा देगा.
चीन के इस कदम से भारत के असम, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में पानी की आपूर्ति में कमी आ सकती है।
इससे भारत में चिंता पैदा हो सकती है क्योंकि इससे नदी के निचले बहाव वाले देशों में जल का प्रवाह प्रभावित होने की आशंका है।चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले भारतीय मीडिया में यह खबर प्रकाशित हुई है.
उरी हमले के बाद भारत सिंधु जल समझौता को रद्द करने पर विचार कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चीन ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों को रोककर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।