बिहार के पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने शुक्रवार को एक समारोह में खुद को धोबी जात का बताते हुए गर्वबोध का इजहार किया है.
रजक ने संत शिरोमणि गाडगे बाबा की जयंती के अवसर पर एक दोहा फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि-
धोबी हूँ मैं जात का, धो दूँ सड़ा दिमाग।
मंदिर मठ अब छोड़ दे, ले शिक्षा में भाग।।
श्याम रजग ने लिखा है कि संत शिरोमणि श्री गाडगे बाबा के 142वीं जयंती पर उनके चरणों मे शत-शत नमन। आज इस अवसर पर न्यू कैपिटल धोबी घाट, बेली रोड स्थित श्री गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
गौरतलब है कि श्याम रजक फुलवारी शरीफ सुरक्षित विधानसभा से चुनाव जीता है लेकिन उन्हें इस बार काबीना में जगह नहीं दी गयी.
श्याम रजक पिछले कुछ दिनों से दलितों व पिछड़ों की आवाज को बड़ी बेबाकी से उठाते रहे हैं. पिछले दिनों श्याम रजक ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला करते हुए कहा था कि अगर उच्च वर्ग के लोगों ने दलितों को शिक्षित करने से नहीं रोका होता तो देश गुलाम नहीं बनता.