हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाला में सजा काट रहे निलंबित आईएएस अफसर के बारे में एक सुपारी किलर ने स्वीकार किया है कि उसे आईएएस अफसर ने जान लेवा हमला करने के लिए पैसे दिये थे.
खास बात यह है कि आईएएस संजीव कुमार ने ये साजिश जेल में रहकर रची थी. गौरतलब है कि पिछले साल जून से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आईएएस फिलहाल जेल से बाहर है.
दैनिक भास्कर डॉट कॉम की खबर के अनुसार मामले का खुलासा संजीव कुमार से इस वारदात को अंजाम देने के लिए सुपारी लेने वाले गैंगस्टर शौकत पाशा ने किया. उसने दिल्ली पुलिस को पूछताछ के दौरान कि संजीव कुमार के साथी पर हमला करने के लिए इन्हें ही सुपारी दी गई थी.
अखबार के मुताबिक निलंबित आईएएस संजीव कुमार खुद पर हमला करवाकर इसका आरोप ओम प्रकाश चौटाला पर लगाना चाहते थे. इसके साथ-साथ उसने गैंगस्टर को अपने साथी पर हमला करने की भी सुपारी दे रखी थी. संजीव कुमार का अपने साथी के साथ पैसे का विवाद थ.