बिहार बोर्ड परीक्षा में पिछले साल हुए घोटाला के बाद पहली बार 12 वीं परीक्षा का रिज्लट घोषित हुआ है जो चौंकाने वाला है. इस बार की परीक्षा में 100 में 62 परीक्षार्थी फेल कर गये हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया है। इस साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत केवल 38 ही रहा जबकि 62 फीसद छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं.
समस्तीपुर के गणेश इस परीक्षा में टॉप स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 12वीं परीक्षा रिजल्ट में हुए घोटाले के बाद बोर्ड के चेयरमैन समेत अनेक लोग गिरफ्तार हुए हैं.
साल 2017 में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12 लाख 56 हजार 507 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार एक लाख पांच हजार अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए.
इंटर साइंस की परीक्षा में 5 लाख 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें लड़कों की संख्या चार लाख नौ हजार तो लड़कियों की संख्या एक लाख 51 हजार से अधिक थीं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इंटर की परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं.
बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार टॉपर को एक लाख की इनामी राशि और लैपटॉप मिलेगा। दूसरा स्थान पाने वाले को 75,000 और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50,000 नकद के साथ लैपटाॅप और ई बुक रीडर भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त इंटर में चौथा व 5 वां स्थान प्राप्त करने वालों एवं मैट्रिक में चौथे से दसवें स्थान पर आने वालों को भी पहले की तरह राशि एवं लैपटाॅप के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी।