[facebook][follow id=”Username” ]भाजपा के बैबाक लीडर व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर पीएम मोदी द्वारा कराये गया सर्वे के बाद तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मूर्खों की जन्न में रहना बंद कीजिए. शत्रु यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा निहित स्वार्थ के लिए कराये गये सर्वे से बाज आइए.
गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले से मचे कोहराम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मोबाइल ऐप से एक सर्वे कराया था जिसमें दावा किया गया है कि 93 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विट कर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें प्लांटेड स्टोरी और निहित स्वार्थ के लिए किये गये सर्वे से बाहर निकला चाहिए और विषय की गहराई में उतरना चाहिए. उन्होंने लगातार तीन ट्विट किये हैं और लिखा है कि गरीबों, मतदाताओं और अपने शुभचिंतकों के दर्द को समझिये. इतना ही नहीं शत्रुघ्न ने यहां तक कहा है कि मां-बहनों की वर्षों की कमाई और बचत की तुलना काले धन से नहीं की जा सकती.
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Let's stop living in a fools' paradise and getting carried away by planted stories & surveys conducted by vested interests. Get into the….</p>— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) <a href=”https://twitter.com/ShatruganSinha/status/801533882570936320″>November 23, 2016</a></blockquote>
<script async src=”//platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
उधर बसपा प्रमुख मायावती ने भी पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी पर कराये गये सर्वे को फर्जी बताया है.