शराबबंदी कानून में गड़बी मामले में बिहार के 12 थानाध्यक्षों के निलंबन के बाद पुलिस बल में भारी आक्रोश है और थानों के पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष बने रहने से इनकार कर रहे हैं.bihar.police

उधरा बिहार पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी से मिलकर शराबबंदी लागू करने में लापरवाही के आरोप में 12 थानेदारों का निलंबन वापस लेने की मांग की है।  एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि बात नहीं मानी गई तो पुलिस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं।

एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि एक हफ्ते में सभी जिलों में बैठक होगी और अधिकारी थानेदारी नहीं करने के आवेदन पर सामूहिक हस्ताक्षर करेंगे।

एसोसिएशन का कहना है कि थानेदारों पर कार्रवाई गलत है। 28 अगस्त को इस मसले पर बैठक होगी। तब तक निलंबन वापस नहीं हुआ तो इंस्पेक्टर से एएसआई तक 7 दिनों के सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं।

उधर डीजीपी मुख्यालय का कहना है कि इस मामले पर जिलों के एसपी को निर्णय लेने को कहा गया है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427