एयर मार्शल दलजीत सिंह ने दक्षिण पूर्व एयर कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद संभाल लिया है.
इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ आनर पेश किया गया. इस अवसर पर उन्हें जवानों और अधिकारियों को संबंधित भी किया.
एयर मार्शल दलजीत सिंह को वायु सेना में 1976 कमिशन मिला था. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त दलजीत सिंह को 35 हजार घंटे की उड़ान भरने का अनुभव प्राप्त है. इनमें मिराज-2000 और मिग-21 की उड़ान का अनुभव भी शामिल है. दलजीत डिफेंस सर्विस स्टाफ कालेज वेलिंगटन से ग्रेजुएट भी है.
उन्होंने चीफ ऑप्रेशन आफिसर के बतौर कई तरह के अभियानों का नेतृत्व भी किया है. इस के अतिरिक्त उन्हें विदेशों में अनेक डिप्लोमेटिक असाइनमेंट को भी बखूबी अंजाम दिया है.