केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज दलित और जनजातीय युवाओं के प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली में डॉ. बी. आर. अंबेडकर मीडिया सशक्तिकरण स्कूल में राष्ट्रव्यापी प्रवेश की शुरुआत की। पत्रकारिता के क्षेत्र में दलित और जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए यह अपनी तरह का पहला मीडिया स्कूल है। यह भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा समर्थित है।पुणे, असम, अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्से में स्कूल की शाखाएं होंगी।P

नौकरशाही डेस्क

इस मौके पर अपने संबोधन में थावरचंद गहलोत ने कहा कि यह मीडिया स्कूल इन हाशिये वाले हिस्से से संबंधित युवाओं को पत्रकारिता के व्यवसाय में अपना स्थान कायम करने के लिए प्रोत्साहन देने का एक प्रयास है। उन्होंने अपने मंत्रालय की ओर से सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। बता दें कि राज्यसभा सांसद और दलित अधिकार नेता अमर साबले इसकी राष्ट्रीय समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं। कई प्रख्यात पत्रकार, सम्पादक और दलित जनजातीय कार्यकर्ता इस विचार का समर्थन कर रहे हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद, अमर साबले, पूर्व राज्यसभा सांसद तरूण विजय और भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक के. जी. सुरेश उपस्थित थे।

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464