दलित समुदाय के एक जूनियर इंजिनियर की प्रताड़ना के आरोप को अनुसूचित जाति आयोग ने गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्यसचिव को तलब किया है.
आयोग ने मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह को इस मामले में प्रति शपथपत्र दाखिल करने को भी कहा है.
यह भी पढ़ें-नौकरशाहों से क्यों परेशान हैं बिहार के मुख्यसचिव?
भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता चंद्र शेखर की पत्नी आशा शेखर ने अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत की थी कि उनके पति अनुसूचित जाति के हैं, इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
इस शिकायत के बाद आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने इस मामले में संज्ञान में लेते हुए 19 सितंबर को भवन निर्माण विभाग के सचिव को बुलाया था, लेकिन पुनिया, सचिव के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए.
मामलेकी गंभीरता को देखते हुए आयोग के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को प्रति शपथपत्र दाखिल करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को निर्धारित की गई है और उस तारीख को भवन निर्माण सचिव का उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.