राज्य सरकार ने दस आइपीएस और तीन बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी हैं। इसमें कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है तो कुछ को नयी जगहों पर स्थानांतरित किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी अनिल कुमार (2003, आइपीएस) को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है। बीएमपी 5 के समादेष्टा सुनील कुमार नायक (2005, आइपीएस) को बीएमपी 10 का समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है। सीटीएस सिमुलतल्ला, जमुई के समादेष्टा सह प्रचार्य प्रकाश नाथ मिश्रा (2006, आइपीएस) को पटना पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार गया है। वह इस पद पर हरिकिशोर राय के प्रशिक्षण से वापस आने तक बने रहेंगे। बिहार सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव के समादेष्टा सह प्राचार्य अनसुइया रणसिंह साहु (2006, आइपीएस) को जहानाबाद का एसपी बनाया गया है।
बीएमपी 10 के समादेष्टा पंकज कुमार राज (2006, आइपीएस) को सुपौल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सीटीएस, नाथनगर के प्राचार्य दलजीत सिंह (2007, आइपीएस) को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आर्थिक अपराध ईकाई के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार (2008, आइपीएस) को सीटीएस नाथनगर का प्राचार्य बनाया गया है। आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लन (2009, आइपीएस) को पुलिस अधीक्षक पटना नगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह आशीष भारती के प्रशिक्षण से लौटने तक बने रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक की सहायक (कल्याण) मीनू कुमारी (2010, आइपीएस) को बीएमपी 7 कटिहार का समादेष्टा बनाया गया है। बीएमपी 7 कटिहार के समादेष्टा राजेंद्र कुमार भील (2011, आइपीएस) को मुजफ्फरपुर का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
बिहार पुलिस सेवा
प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय पटना के स्टाफ आफिसर बिनोद कुमार को समादेष्टा एसडीआरएफ सह सहायक निदेशक नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक प्राणतोष कुमार दास को यातायात पुलिस अधीक्षक पटना बनाया गया है। जोनल आईजी ऑफिस के स्टाफ आफिसर दिलीप कुमार मिश्रा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है।
Comments are closed.