निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना की टीम ने सोमवार को अररिया के रानीगंज के अंचल निरीक्षक-सह-हल्का कर्मचारी अनिल कुमार सिंह को 25,000 रुपये रिश्वत लेते लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
निगरानी की टीम ने अनिल कुमार के खिलाफ अपने जाल तब फैलाये जब सुरेंद्र यादव ने निगरानी को सूचना दि कि दाखिल-खारिज के लिए उनसे 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है.
इस शिकायत के बाद निगरानी ने एक टीम गठित की और सुरेंद्र यादव को इस बात के लिए तैयार किया कि वह हलका कर्मचारी को रिश्वत देने के लिए समय और जगह तय करें.
सुरेंद्र ने निगरानी के निर्देश के अनुसार काम किया और अनिल सिंह के ठिकाने पर पैसे ले कर पहुंच गये. इस बीच निगरानी दल मौके पर पहुंचा और हलका कर्चारी को पैसे सहित दबोच लिया.