भारत के कुछ चैनलों के चहेते बन बैठे व पाकिस्तान के भगोड़े तारिक फतह का यह रूप तो आपको पता है कि वह मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाने के औजार बने हुए हैं लेकिन अब उनका एक अलग रूप सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है जहां वह दारू पीते हुए 16 साल की लड़की की डिमांड कर रहे हैं.Tariq.fteh.with.wine

यह वीडियो भारतीय मुस्लिम नाम से अपलोड की गयी है. वहीं सामने राजेश खन्ना अभिनीत गीत रहने दो छोड़ो भी जाने दो यार चल रहा है और तारिक फतेह नशे मदमस्त इस गीत को गुनगुनाते हुए 16 साल की लड़की की इछ्चा जताते हुए इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उन्हें 50, 60 या 72 साल की महिलायें नहीं चाहिएं.

तारिक फतह एक विवादस्पद स्कालर के रूप में पिछले कुछ महीनों में भारत में उभरे हैं. वह पाकिस्तानी मूल के हैं जहां से उन्हें देशबदर किया जा चुका है. कथित राष्ट्रवाद की दुहाई देने वाले चैनल साम्प्रदायिक प्रवृत्ति के न्यूज चैनल ने उन्हें ‘फतह का फतवा’ कार्यक्रम इन दिनों पेश करवा रहा है. इस कार्यक्रम में मुसलमानों की बेहुरमती, उन्हें नीचा दिखाने, आपस में लड़ाने और गजवाये हिंद ( हिंदुस्तान को जीतने की जंग) को भौंडे आरोप लगाने वाले फतह का असली रूप इस वीडियो में दिख रहा है. इस वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें 

2 नवंबर 1949 में जन्मे पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह फिलहाल लंबे वक्त से कनाडा में रह रहे हैं। तारिक की पहचान मीडियाकर्मी, लेखक और लिबरल एक्टिविस्ट के तौर पर भी है।

उन्होंने चेजिंग अ मिराज: द ट्रैजिक इल्यूजन ऑफ एन इस्लामिक स्टेट नाम की किताब भी लिखी है.

नौकरशाही डॉट कॉम इस वीडियो की सच्चाई के बारे में कोई दावा नहीं करती.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464