परैया थाना के दारोगा गौरी शंकर ठाकुर के आत्महत्या के मामले में टिकारी के डीएसपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.मृतक दारोगा के पुत्र अभिषेक कुमार ने आवेदन देकर परैया थाना में कांड संख्या 39/18 में दर्ज कराया है.
मुकेश कुमार, नौकरशाही मीडिया
पुत्र ने आवेदन में छुट्टी नही देने के कारण आत्महत्या करने की बात बताई है. कल दारोगा ने अहले सुबह सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी डीएसपी के खिलाफ विरोध जताया है.
गौरतलब है कि गया जिला के परैया थाना में पदस्थ पुलिस अवर निरीक्षक ने अपने सर्विस रिवाल्वर से आज सुबह स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गौरी शंकर ठाकुर मुजफ्फरपुर के कांटी थानांतर्गत हरिदासपुर गांव का निवासी थे. गौरी शंकर ठाकुर ने सर्विस रिवॉल्वर से एक कमरे में बिस्तर पर लेटकर अपने सिर में गोली मार ली. ठाकुर परैया में अकेले रह रहे थे और उनका परिवार उनके गांव में रह रहा था.