पटना की सिटी एसपी सयाली धूरत से परेशान इसंपेक्टर मनोज ने एसएमएस कर ऐसी बद्दुआ दी कि उन्हें सस्पेंड हो कर इसकी कीमत चुकानी पड़ी.
मनोज ने नये साल पर सिटी एसपी को एक टेक्स्ट मैसेज किया जिसमें उन्होंने सैला को नये साल की बधाई तो दी लेकिन साथ ही बददुआ भी दे दी.
इस टेक्स्ट के बारे में सैला ने आला अधिकारियों को बताया. इस पर बड़े हाकिम शालीन ने फौरन मनोज को सस्पेंड कर दिया.
दर असल मनोज ने सैला को भेजे मैसेज में लिखा था. “नया साल पर आपको हमारी शुभकामना है मैडम….हमारी दुआ है कि आप जीन में कभी सुखी न रहें. आपने हमारी जाति देख कर कार्रवाई की है”.
. दर असल वाहन चेकिंग की ड्युटी पर मनोज के ऊपर आरोप लगे थे कि उन्होंने ईमानदारी से काम नहीं किया. उसके बाद उन पर कार्रवाई की गयी थी.
जब सैला ने मनोज की शिकायत डीआझी शालीन से की तो उन्होंने उन्हें निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया.