वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिलीप त्रिवेदी को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ का नया प्रमुख बनाया गया है.BEST MARCHING CONTINGENT TROPHY

त्रिवेदीर्ष 1978 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं.वह अभी बीएसएफ मुख्यालय में विशेष महानिदेशक पद पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ के खाते में गये सर्वाधिक वीरता पुरस्कार

त्रिवेदी उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. वह केन्द्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एडीजी पद पर भी रह चुके हैं.

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में डीजी के पद से प्रणय सहाय के सेवानिवृत्त होने बाद यह पद खाली था. प्रणय सहाय 31 जुलाई को सेवानिवत्त हुए थे.

करीब तीन लाख जवानों वाला सीआरपीएफ बल देश में मुख्य रूप से नक्सल विरोधी अभियानों तथा आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर काम करता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427