दिल्ली विधानसभा चुनाव 4 दिसम्बर को हो रहे हैं. पार्टियां कमर कस चुकी हैं. चुनाव आयोग तैयार है. ऐसे में आप भी जानें कुछ तथ्य.
तथ्यों पर एक नजर: दिल्ली (विधानसभा चुनाव: 04 दिसम्बर, 2013 )
तथ्यों पर एक नजर: दिल्ली (विधानसभा चुनाव: 04 दिसम्बर, 2013 )
चुनाव के लिए विधानसभा सीटों की संख्या =70
1.
कुल मतदाता
पुरुष – 66,11,362
महिलाएं – 53,20,705
सेवारत – 4,509
प्रवासी मतदाता : 06
——————————
कुल योग – 1,19,36,582
2
विधानसभा क्षेत्रों का प्रकार
सामान्य : 58
अजा : 12
अजजा: 00
उम्मीदवारों की कुल संख्या-810
महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या-70
उम्मीदवारों की दल-वार सूची :
भाजपा-68
बसपा-69
सीपीआई-10
माकपा-03
कांग्रेस-70
एनसीपी-09
एसएडी -02
एएपी-70
अन्य एवं निर्दलीय-509
क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 01 नरेला (143.42 वर्ग कि0मी0)
मतदाता वार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 31 विकासपुरी (282632)
मतदाता वार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 38 दिल्ली छावनी (85821)
Comments are closed.