दिल्ली में राजनीतिक नेतृत्व के साथ अब नौकरशाही ने भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिगुल फूकने की तैयारी कर ली है.
राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव एसके श्रीवास्तव ने घोषणा की है कि जल्द ही दिल्ली में ईमानदार अधिकारियों की टीम भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने पर काम शुरू कर देगी.
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अपने पहले औपचारिक बैठक के बाद श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया, “हम एक जनोन्मुखी सरकार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा ध्यान प्रमुख रूप से भ्रष्टाचार पर है. इस काम के लिए हम जल्द युवा और ईमानदार अधिकारियों की टीमें गठित करेंगे.
1980 बैच के आईएएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव, डीएम स्पोलिया की जगह दिल्ली सरकार के नए मुख्य सचिव होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया था.