दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नये प्रशासनिक निजाम संभालने के बाद एसके श्रीवास्तव को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया है.
गृहमंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है.
1980 बैच के आईएएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव, डीएम स्पोलिया की जगह दिल्ली सरकार के नए मुख्य सचिव होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर श्रीवास्तव को नया गृह सचिव नियुक्त करने का अनुरोध किया था.
वर्तमान में एसके श्रीवास्तव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव व वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं. श्रीवास्तव इससे पहले केंद्र सरकार में कोयला सचिव भी रह चुके हैं.