बिहार दिवस को देखने उमड़ रही है भीड़, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा, हस्तशिल्प प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रही है सरकार
नौकरशाही डेस्क.
दिल्ली हाट में बिहार उत्सव में बिहारी व्यंजन और कला की खूब वाहवाही हो रही है. दिल्ली हाट में बिहार के उद्योग मंडप लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बिहार स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली हाट में बिहारी सामानों की मांग काफी है. राज्य के लजीज व्यंजन के साथ ही हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम उत्पाद युवाओं, महिलाओं और बुर्जुगों के लिए लुभा रहा है. यही कारण है कि पिछले 9 दिनों में लगभग 50 लाख रुपये की बिक्री हो पायी है. लिट्टी-चोखा के स्टाॅल पर सबसे अधिक भीड़ आ रही है. टेराकोटा शिल्प, सिक्की कला, मंजूषा पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, जूट शिल्प के स्टाल पर बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं खरीदारी कर रही है और इसके बारे में जानने की कोशिश कर रही है. कई जाने-माने शिल्पी राज्य की सांस्कृतिक पहचान से लोगों को बखूबी परिचित करा रहे हैं. शाम को आयोजित हाेने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को बिहार दिवस का आयोजन किया गया और इसका उदघाटन उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 लागू की गयी है और इसका मकसद राज्य का समग्र औद्योगिक विकास करना है. बिहार के युवा काफी हुनरमंद हैं और इसे देखते हुए सरकार ने स्टार्ट अप शुरू किया है. साथ ही सरकार सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है. राज्य सरकार कलाकारों के उत्थान के लिए कई जिलों में 30 करोड़ की लागत से कल्सटर का निर्माण कर रही है.