दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज अपराह्न भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए ।  मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश पर्वतीय क्षेत्र में स्थित था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गयी। इसके कारण पाकिस्तान के कई इलाकों में भी तीव्र झटके आए।unnamed

 

 

दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर आए भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। दहशत में लोग कार्यालयों और घरों से बाहर निकल आए। राजधानी में मेट्रो की सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गई।
श्रीनगर, शिमला, चंडीगढ़ तथा जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के कुछ हिस्सों में भी झटके आए। भूकंप के कारण श्रीनगर में टेलीफान सेवा बाधित हो गई। जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की वजह से लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464