बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अफसर दीपक आनंद को सारण {छपरा} का डीएम बना दिया है.

Deepak Anand
Deepak Anand

दीपक, कुंदन कुमार की जगह लेंगे. कुंदन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी के आप्त सचिव बनाये गये हैं.

दीपक आनंद इससे पहले पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर रहे हैं.

ठेंठ बिहारी पृष्ठभूमि के दीपक सम्सतीपुर के डीडीसी और पटना सदर के एसडीओ के अलावा  बांका  के डीएम रह चुके हैं. प्रशासनिक कामों में अपनी जिम्मेदारियों के लिए दक्ष माने जाने वाले दीपक अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी जाने जाते हैं.

दीपक के बारे में- मेरे जैसे बन जाओगे

 

बांका के डीएम रहते हुए दीपक ने कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए आईएएस परीक्षा में सफल होने का गुर भी सिखाते रहे हैं. दीपक ने ‘सिविल सर्विजसे में सफल कैसे हों’ नामक एक पुस्तक भी लिखी है. दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने अपनी नयी जिम्मेदारी की सूचना फेबसबुक पर भी दी है.

उनसे 7764000000 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464