अरविदं केजरीवाल विश्व के टॉप पचास लीडरों की सूची में शामिल किये गये हैं. फर्च्यून की इस लिस्ट में केजरीवाल मात्र एक भारतीय हैं.
अमेजन के सीईओ जेफ बेजो इस सूची में टॉप पोजिशन पर हैं. टाप लीडरों की इस सूची में केजरीवाल 42 वें स्थान पर हैं.
फर्च्यू ने केजरीवाल के नाम का चयन करते हुए लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किये गये उनके योगदान की सराहना की है और कहा है कि उन्होंने आड इवेन फार्मूले के तहत सड़कों से गाड़ियों की संख्या में नियत्रण ला कर प्रदूषण को कामयाबी के साथ कंट्रोल किया.
फर्च्यून का कहना है कि केजरीवाल के इस कदम से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 13 प्रतिशत की कमी आयी.
अमेजन के सीईओ फर्च्यून-50 की सूची में लगातार तीसरी बार चयनित हुए हैं. इस सूची में जर्मन चांसलर अंजेला मार्केल और वर्मा की नेता आंगसांग सूची भी शामिल की गयी हैं.