NEW DELHI, JULY 8 (UNI):- Congress leader Kapil Sibal addressing a press conference on GST, in New Delhi on Saturday. UNI PHOTO-80U

कांग्रेस ने मोदी राज में विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो का लगातार इस्तेमाल करने पर सवाल उठाते हुए आज पूछा कि क्या भाजपा के नेता ‘दूध के धुले’ हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर शुक्रवार को मारे गए सीबीआई छापों के संदर्भ में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि मोदी सरकार सिर्फ उन लोगों को निशाना बना रही है, जो उसके खिलाफ बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय के रिकार्ड पर नजर दौड़ाएं तो सीबीआई सिर्फ गैर-भाजपा शासित राज्यों में विरोधी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। सीबीआई की कार्रवाई के जरिये यह सरकार साबित करना चाहती है कि ‘भाजपा के लोग दूध के धुले हैं और विपक्षी ही कलंकित हैं।’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464