लाल ग्रह मंगल के ऑर्बिट में स्थापित होने के बाद मंगलयान ने पहली तस्वीर भेजी है. इसरो ने इस तस्वीर के संग एक ट्विट किया है.mangal-500

इस बारे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने लाल ग्रह की तस्वीरों के साथ ट्विट किया , ‘ मंगल की पहली तस्वीर , 7300 किलोमीटर की उंचाई से वहां का नजारा सुंदर है ।’ अंतरिक्ष यान मंगलयान इस समय कक्षा में मंगल ग्रह का चक्कर लगा रहा है और मंगल ग्रह से इसकी न्यूनतम दूरी 421. 7 किलोमीटर है तथा अधिकतम दूरी 76, 993. 6 किलोमीटर है.
कक्षा का झुकाव मंगल ग्रह की भूमध्यवर्ती क्षेत्र में 150 डिग्री के वांछित स्तर पर है ।

इस कक्षा में मंगलयान को मंगल ग्रह का एक चक्कर लगाने में 72 घंटे , 51 मिनट और 51 सेकेंड का समय लगता है । इसरो ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आने वाले सप्ताहों में मंगलयान के पांच वैज्ञानिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष यान का मंगल ग्रह की कक्षा में पूरा परीक्षण किया जाएगा.

एमओएम मंगल ग्रह की सतह तथा खनिज संघटकों का अध्ययन करेगा और वहां जीवन के संकेत देने वाली मीथेन गैस की मौजूदगी के लिए इसके वातावरण को खंगालेगा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427