त्याग और बलिदान के लिए प्रेरित ईद-उल-अजहा (बकरीद) की धूम आज पूरे देश में देखने को मिल रही है. राजधानी पटना समेत राज्य के तमाम जगहों पर भी इस त्यौहार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बकरीद की नमाज सुबह 8 बजे अदा की गयी.
नौकरशाही डेस्क
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद उल अजहा (बकरीद) की शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जतायी कि बलिदान का यह त्योहार समाज में करुणा की भावना प्रगाढ़ करेगा. मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद उल अजहा की शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज में करुणा एवं भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करे.’
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी दिये जाने के लिये तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है. यह त्योहार कुर्बानी के महत्व को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को मेल-जोल, आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है.