पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कटिहार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद तारिक  अनवर ने कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी नीत नरेन्द्र मोदी सरकार ‘विपक्ष मुक्त भारत’ के सपने के जरिये देश में लोकतंत्र को समाप्त कर एक पार्टी की विचारधारा थोपने का प्रयास कर रही है।  श्री अनवर ने मोदी सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में  आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोगों से लोकलुभावन वादा कर सत्ता में आयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  सरकार ने अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। लोगों के समक्ष जो विकास का एजेंडा रखा था और जो सपना दिखाया था उससे लोग दिग्भ्रमित हो गये थे। 

 
राकांपा सासद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगार नौजवानों को नौकरी, किसानों के लिए अलग से  लाभकारी योजना और प्रत्येक लोगों के खाते में 15 से 20 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया गया था। इसी तरह  बेघरों को घर दिये जाने का भी वायदा किया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव में किये गये वादे को जुमला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।  श्री अनवर ने कहा कि देश की जनता अब अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में अभी तक ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिससे भाजपा जनता के बीच में जा सके। उन्होंने कहा कि देश के  समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है, जिस पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और बेरोजगार युवक नौकरी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464