देश आईपीएस अफसरों की गंभीर कमी से गुजर रहा है. इस समय आईपीएस अफसरों के कुल निर्धारित पदों में से 20 प्रतिशत कम अफसर हैं.ips.trainees

गृहमंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 908 पद खाली हैं। इनमें सर्वाधिक 114 पद उत्तर प्रदेश में खाली हैं। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी, 2016 को देश में 908 आइपीएस अधिकारियों की कमी थी। जबकि उनकी कुल निर्धारित संख्या 4809 है। फिलहाल 3894 आइपीएस अधिकारी सेवारत हैं.

एक ओर जहां बड़ी संख्या में पद खाली हैं वहीं दूसरी ओर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आईपीएस अफसरों नियुक्ति की प्रक्रिया में कई पेंच और नियुक्ति की संख्या भी काफी कम है.  2015 के 140 परिवीक्षा अधिकारी प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं. रिटायर होने वाले अफसरों की संख्या भी 30-40 रहती है.

किस राज्य में कितनी कमी

सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आइपीएस के 114 पद खाली हैं जबकि उनकी कुल निर्धारित संख्या 517 है। पश्चिम बंगाल में 88 रिक्तियां हैं जबकि उनकी कुल निर्धारित संख्या 347 है। ओड़ीशा में 188 आइपीएस अधिकारी होने चाहिए जबकि 79 पद खाली हैं। कर्नाटक में 72 पद खाली हैं जबकि उनकी निर्धारित संख्या 215 है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार हर साल आइपीएस में अधिकारियों की भर्ती करने की कोशिश कर रही है। लेकिन सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कर आइपीएस अधिकारियों की कमी दूर करने की सरकार की कोशिश को विभिन्न अदालतों में कई मामले दर्ज होने से ब्रेक लग गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464