सरकार ने दालों के बफर स्टाक के लिए अब तक 18.10 लाख टन दलहनों की खरीद कर ली है और देश में चीनी का पर्याप्त भंडार है । खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 14.10 लाख टन दलहनों की किसानों से खरीद की गयी है, जबकि चार लाख टन का आयात किया गया है। राज्यों ने 96 हजार टन दालों की बफर स्टाॅक से खरीद की है ।
सरकार ने पहले 20 लाख टन दालों का बफर स्टॉक बनाने तथा इसके लिए घरेलू बाजार से 10 लाख टन दलहनों की खरीद करने और 10 लाख टन का आयात करने का निर्णय किया था। श्री पासवान ने कहा कि देश में पहले का चीनी भंडार 70 लाख टन का है और इस वर्ष कम से कम 203 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान है । देश में सालाना 240 से 250 लाख टन चीनी की जरूरत होती है और इसको पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त भंडार है । उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र में यदि चीनी की कमी होती है तो उसे पूरा करने के लिए पांच लाख टन कच्ची चीनी का आयात किया जायेगा ।