पटना के सीएम सचिवालय में आयोजित पुलिस पदक समारोह में गंगवार नामधारी दो व्‍यक्तियों का जलवा रहा। एक हैं धर्मेंद्र सिंह गंगवार और दूसरे हैं जितेंद्र सिंह गंगवार। अब आपको यह समझने परेशानी नहीं होगी कि दोनों आपस में भाई बताए जाते हैं। एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं तो दूसरे हैं भारतीय पुलिस सेवा के।unnamed (4)

नौकरशाही ब्‍यूरो

 

धर्मेंद्र सिंह गंगवार मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं। प्रशासनिक महकमा में मुख्‍य सचिव के बाद उनको ही ताकतवर माना जाता है। जबकि जितेंद्र सिंह गंगवार विशेष शाखा के आइजी हैं। इनके पास आर्थिक अपराध इकाई का अतिरिक्‍त प्रभार भी है। मुख्‍यमंत्री समेत मंत्रियों की सुरक्षा का जिम्‍मा विशेष शाखा का होता है। पुलिस पदक समारोह में जेएस गंगवार मंच का संचालन कर रहे थे तो डीएस गंगवार मुख्‍यमंत्री को अपेक्षित सूचनाएं उपलब्‍ध करा रहे थे। डीएस गंगवार मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रमों के अनिवार्य हिस्‍सा बन गए हैं। सामान्‍य प्रशासन और पुलिस प्रशासन में दोनों भाइयों की उपस्थिति का असर पुलिस पदक समारोह में देखने को मिला और दोनों भाइयों का समन्‍वय भी नजर आया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464