औरंगाबाद में नक्सली हमले में जिला पार्षद के पति की हत्या के दो दिनों बाद अब बेतिया में जिला पार्षद के पति की हत्या कर दी गयी है.
शनिवार को बेतिया के दुबौलिया के निकट जिला पार्षद नजमा खातून के पति गाजी मियां की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. इस बीच पश्चिमी चम्पारण के एसपी सुनील नायक ने स्थानीय थानाध्यक्ष का ट्रांस्फर कर दिया है.
खबर है कि पुलिस ने अनिल ठाकुर नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि अनिल ठाकुल गाजी मियां को लेकर एक मोटर साइकल से कही जा रहा था.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है और लोगों ने घंटों तक सड़क जाम कर दिया था. गाजी मिया प्रखंड प्रमुख रह चुके थे और वह राजद के जिला उपाध्यक्ष थे. गाजी मियां के बारे में बताया जाता है कि वह स्थानीय स्तर पर काफी लोकप्रिय थे.
इस बीच पुलिस का कहना है कि हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा