बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने सीतामढ़ी जिले के जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश को आज दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि परिवादी और संवेदक दीपक कुमार ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि एक योजना के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में उसने करीब 40 लाख रूपये मूल्य के बेंच-डेस्क की आपूर्ति की है लेकिन इसके भुगतान के एवज में पदाधिकारी ओमप्रकाश उनसे दो लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं । ब्यूरो द्वारा मामले के सत्यापन में इसे सही पाये जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
सूत्रों ने बताया कि पदाधिकारी ओमप्रकाश आज सुबह सीतामढ़ी के ऑफिसर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर परिवादी दीपक से जब दो लाख रूपये की रिश्वत ले रहे थे तभी निगरानी अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । घर की तलाशी के दौरान ब्यूरो टीम को कई दस्तावेज और अमेरिकी डॉलर मिले है । गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है ,जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा ।