रेलमंत्री सरेश प्रभु जी अपने पहले रेल बजट में बिहार के लिए कई महत्‍वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इससे बिहार की लंबित परियोजनाओं को जल्दी पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही रेलवे के साथ बनने वाले अप्रोच पुल के लिए आर्थिक संकट की समस्‍या का भी समाधान हो सकेगा।patna

 

मोकामा में बनेगा नया पुल: रेल मंत्री ने मोकामा में जर्जर हो रहे राजेंद्र पुल के समानांतर नया रेल पुल बनाने का निर्णय लिया है। इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। इसके लिए 893 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

तीन पुलों के लिए राशि आवंटित: बजट में दीघा-पहलेजा रेल पुल के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मुंगेर में गंगा पर पुल के लिए 150 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके साथ ही कोसी नदी पर भी रेलपुल के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

 

धनबाद-सोननगर के बीच तीसरी लाइन: रेल बजट में मुगलराय-गया-धनबाद रेल खंड पर धनबाद- सोनगर के बीच तीसरी लाइन के लिए 4500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके निर्माण से बिहार में रेलवे के नये युग की शुरुआत होगी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464