निसारुद्दीन परिवार से 23 वर्षों बाद मिले ( फोटो इंडियन एक्सप्रेस)
एक बम धमाके के झूठे आरोप में 23 वर्ष जेल की सलाखों में बिताने के बाद निसारुद्दीन अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने दोषमुक्त पाते हुए रिहा कर दिया. झूठे आरोप में सलाखों में बिताने की दर्दनाक कहानी आप भी पढ़िये.

निसारुद्दीन परिवार से 23 वर्षों बाद मिले ( फोटो इंडियन एक्सप्रेस)
निसारुद्दीन परिवार से 23 वर्षों बाद मिले ( फोटो इंडियन एक्सप्रेस)
अयोध्या में ‌बाबरी मस्जिद गिराए जाने के एक साल बाद 15 जनवरी 1994 को निसार उद दीन अहमद को गिरफ्तार किया गया था। कनार्टक के गुलबर्ग के रहने वाले निसार को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की पहली बरसी पर हुए ट्रेन बम धमाकों के सिलसिले में पकड़ा गया था।
इन बम धमाकों में दो यात्रियों की मौत हो गई थी और 8 घायल हो गए थे। इस मामले में अदालत ने निसार को उम्रकैद की सुजा सुनाई थी। वह 23 साल से जेल में थे, लेकिन 17 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने निसार और उनके साथ गिरफ्तार अन्य दो युवकों को रिहा कर दिया।
जयपुर जेल से निसार जब बाहर निकले तो देखा उनके बड़े भाई जहीर उद दीन अहमद उनका इंतजार कर रहे थे। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में निसार ने कहा- कुछ पल के लिए मैं भूल ही गया था कि मैं आजाद हूं।

निसार ने बताया कि जब उन्हें जेल में डाला गया था, तब उनकी उम्र 20 साल थी। आज वह 43 वर्ष के हो चुके हैं। जेल जाने से पहले जब उन्होंने अपनी छोटी बहन को देखा था, तब वह 12 साल की थी और अब उसकी बेटी  12 साल की है। निसार ने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम दिन 8,150 दिन जेल में बिता दिए। मेरे लिए जिंदगी खत्‍म हो चुकी है। जिसे आप देख रहे हैं, वह एक जिंदा लाश है।’

निसार ने जेल से निकलने के बाद  पहली रात एक होटल में बिताई। वह कहते हैं, “मैं सो नहीं सका। कमरे में एक बिस्‍तर था। इतने सालों से मैं जमीन पर कंबल ओढ़कर सोया।’

निसार ने बताया कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था, तब वह फार्मेसी सेकेंड ईयर में पढ़ते थे। 15 दिन बाद उनका एग्‍जाम होना था। उन्होंने उस दिन को याद करते हुए बताया, ‘मैं कॉलेज जा रहा था। पुलिस की एक गाड़ी इंतजार कर रही थी। एक शख्स ने मुझे रिवॉल्‍वर दिखाई और जबरन गाड़ी में बिठा लिया। मुझे हैदराबाद लाया गया।’ उस वक्त तक कर्नाटक पुलिस को निसार की गिरफ्तारी का पता नहीं था।

रिकॉर्ड के मुताबिक, निसार को 28 फरवरी, 1994 को अदालत के सामने पेश किया गया था। बाद में निसार के भाई जहीर को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भी उम्रकैद की सजा दी गई थी। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें 9 मई, 2008 बीमारी के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। उन्‍हें फेफड़ों का कैंसर था। जहीर बताते हैं कि उन्‍होंने अदालत को कई प्रार्थना पत्र लिखे, जिनमें उन्‍होंने बताया था कि कैसे उन्‍हें फंसाया गया। आखिरकार अदालत में हम दोनों को दोषमुक्‍त करार दिया।

हालांकि, रिहाई के बाद निसार ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है, लेकिन एक सवाल पूछा है- मेरी जिंदगी मुझे कौन लौटाएगा?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427