रिलायंस इंडस्टरीज के संस्थापक दिवंगत धीरुभाई अंबानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, अभिनेता अनुपम खेर और अजय देवगन तथा बैडमिंटन की स्टार खिलाडी सायना नेहवाल समेत 56 हस्तियों राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया.padma.award

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, मशहूर नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, पूर्व कैग विनोद राय, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और मशहूर शेफ मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी को भी राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में पद्म पुरस्कार दिए गये.

 

समारोह में पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किया गया.

 

धीरुभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को पद्म विभूषण जबकि हाफिज सोराब कंट्रेक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम पुष्करनाथ खेर, पालोनजी सपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामाराव और दुवुर नागेश्वर रेड्डी को पद्म भूषण से नवाजा गया.

 

43 लोगों को पद्म श्री

उनमें माइलस्वामी अन्नादुरई, मधुर आर. भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल हैं.

सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की .

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427