-धुले से अलीम फैजी की रिपोर्ट-
पिछले 6 जनवरी को महाराष्ट्र के धुले में हुए दंगों के बाद लूट-पाट करने वाले छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.ये सभी राज्य पुलिस बल के सदस्य हैं.

दंगों के बाद पुलिस वालों ने लूट-पाट भी की थी

धुले पुलिस थाना के इंस्पेक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि इन पुलिसकर्मियों में लालधर सोनवाने, गनेश पाटिल, चुलबुल वंदे, डीएस सोनवने, रवाहर पवार और योगेश शिंदे शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर इन लोगों को अरेस्ट किया गाया है.

मालूम हो कि धुले दंगों में पुलिस फायरिंग में छह लोगों की मौत हो गई थी.लगातार दो घंटे तक शहर में दंगा होता रहा. दंगों के बाद पुलिस पर आरोप लगे थे कि वह एक खास समुदाय के पक्ष में खड़ी थी.

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दंगाप्रभावित इलाकों की दुकानों को लूटते हुए वीडियों सामने आई थी. यह वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है.गिरफ्तार किये गये पुलिसकर्मियों पर सेक्शन 380( चोरी) और 461 के तहत मामला दर्ज किया गाया है.

इस दंगे में छह लोगों की मौत के अलावा 200 लोग जख्मी भी हो गये थे.

यह दंगा तब भड़क गया था जब एक फूड प्लाजा के बिल भुगतान पर दुकानदार और ग्राहकों में झगड़ा हो गया. इस दंगे में आम तौर पर वही लोग मारे गाये जिनके रश्तेदारों का फुड प्लाजा मालिक से झगड़ा हुआ था.

इस मामले की जांच एक रिटार्यड जज से कराया जा रहा है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464