नई सुविधा: अब आइजीआइएमएस ओपीडी में विभागवार नंबर

– अस्पतालों के सभी विभाग का हुआ नामकरण, अगले सप्ताह वार्ड की होगी नंबरिंग
पटना

नई सुविधा: अब आइजीआइएमएस ओपीडी में विभागवार नंबर

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आइजीआइएमएस के आेपीडी के नंबर अलग अलग होंगे. अब तक सभी विभागों में एक से लेकर 10 या 12 तक ओपीडी के नंबर होते थे. यानी सर्जरी,महिला, शिशु रोग के अलावे यूरोलॉजी आदि में एक, दो, तीन, चार जैसे नंबर होते थे. हर ओपीडी में यही नंबर होने के कारण लोग परेशान होते थे. इसके कारण आम मरीजों और उनके तीमारदारों की ही नहीं बल्कि डाक्टरों को भी परेशानी होती थी. लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है. अब ओपीडी का नंबर 1-188 तक कर दिया गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार मंडल ने बताया कि अब सभी ओपीडी के नंबर को क्रमबद्ध कर लिया गया है. इसके कारण अब एक ही नंबर को ढूंढने में सहूलियत होगी. कई बार तो डाक्टरों को भी परेशानी हो जाती थी. अब इसे पूरा कर लिया गया है. जिस वार्ड के साथ बी अक्षर लगाया गया है, उससे बाथरूम को इंगित किया गया है.  उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह अब वार्ड की नंबरिंग की जायेगी. अभी एक से सात तक वार्ड हैं और सभी वार्डों में 33 नंबर तक बेड है. बेड नंबर ढूंढने के दरम्यान आदमी दूसरे वार्ड में चले जाते हैं. इस परेशानी को खत्म करने के लिए वार्डों का भी नये सिरे से नामकरण किया जायेगा. इसी सप्ताह हम यह पहल करेंगे. इसे भी तुरंत लागू कर दिया जायेगा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427