बिहार का प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने पटना के एसएसपी मनु महराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के मार्बल व्यवसाइयों का अपहरण पुलिस के संरक्षण में हुआ. माओवादी संगठन ने कहा है कि ऐसा नाम और प्रोमोशन के लिए किया गया.
गौरतलब है कि पटना के एसएसपी मनु महाराज ने आपरेशन बरामदगी को खुद लीड किया था और व्यवसाइयों को सकुशल छुड़ाया था. इन व्यवसाइयों को पटना एयरपोर्ट से अगवा कर लिया गया था. तब मनु महाराज ने कहा था कि इस अपहरण में भाकपा माओवादियों का हाथ है. इन्हें लखीसराय के कजरा से बरामद किया गया.
पुलिस के आरोप कि अपहरण कांड के मास्टरमाइंड रंजीत मंडल के गिरोह का तार नक्सलियों से जुड़ा है, पर संगठन ने कहा है कि संगठन तो खुद ही ऐसे सामंती अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और लड़ाई लड़ रही है।
बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमेटी के प्रवक्ता द्वारा जारी पत्र में आरोप यह भी लगाया गया कि पुलिस के आलाधिकारियों ने नाम और प्रमोशन के लिए नक्सलियों की संलिप्तता का आरोप लगाया।