बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र के रतौथिया गांव में आज तड़के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा  माओवादी के उग्रवादियों ने दो जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी ।

 

पुलिस अधीक्षक डा.सत्यप्रकाश ने यहां बताया कि करीब 20 की संख्या में भाकपा माओवादियों ने रतौथिया गांव में धावा बोला । इसके बाद माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें भगा दिया । माओवादियों ने इसके बाद वहां मौजूद दो जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी माओवादी फरार हो गये । इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464