गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र के डोभ-धनगाई सड़क मार्ग के हड़हा नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के आधार शिविर पर कल देर रात उग्रवादियों ने हमला कर पोकलेन मशील समेत अन्य सामानों में आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर देर रात करीब दो बजे नक्सलियों के एक दस्ते ने हमला किया। उग्रवादियों ने वहां मौजूद मजदूरों को एक कमरे में बंधक बना लिया। मजदूरों को बंधक बनाने के बाद उग्रवादियों ने पोकलेन मशीन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मजदूरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर आठ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल उग्रवादियों की गिरफ्तार के लिए आसपास के इलाको में छापेमारी अभियान शुरू कर दी गयी है। हालांकि घटना को किस नक्सली संगठन ने अंजाम दिया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।