उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया कि जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की सरकार बनी है तब से नक्सली और अपराध की घटनाओं में कमी आयी है।
श्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की भागीदारी वाली महागठबंधन सरकार गिरने के बाद कानून का राज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध भाजपा-जदयू की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की वापसी से पिछले एक साल में अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2017 से आपराधिक मामलों की निगरानी कर इस साल अगस्त तक कुल एक लाख 77 हजार 448 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी पुलिसिंग से अपहरण में 13.9 प्रतिशत, दुष्कर्म की घटनाओं में 31.82 और दलितों के विरुद्ध अपराध के मामलों में 12.18 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम करने के लिए विपक्ष केवल चुनिंदा घटनाओं को हवा देता है।