डीएम और डीडीसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते उम्मीदवार

-पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, मनेर में नहीं खुला खाता, कुल 45 महिलाएं और 44 पुरुषों ने किया नामांकन
पटना
.

डीएम और डीडीसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते उम्मीदवार

नगरपालिका चुनाव के लिए पटना जिले में रणभेरी बज चुकी है. नामांकन के पहले दिन शनिवार को जिले के कुल नौ नगर निकायों में कुल 89 नामांकन किये गये. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के दफ्तर में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन किया वहीं दूसरे नंबर पर नगर पर्षद मोकामा रहा जहां कुल 16 नामांकन हुए. बाढ़ नगर पर्षद में 10, दानापुर निजामत और मसौढ़ी में 5-5, फुलवारीशरीफ में 4 और खगौल व बख्तियारपुर नगर पर्षद में एक एक नामांकन किया गया. वहीं मनेर नगर पंचायत में पहले दिन खाता भी नहीं खुला और एक भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वहां नहीं कर सके. कुल 89 नामांकन में महिलाअों ने पहले दिन बाजी मारी और पुरुषों से आगे रहीं. कुल 45 महिलाओं ने पहले दिन नामांकन दाखिल किया जबकि पुरुषों की संख्या 44 रही. पटना में सर्वाधिक 25 महिलाओं ने नॉमिनेशन किया वहीं पुरुषों की संख्या 22 रही. यानी महिलाओं से तीन कम. मोकामा में सात महिलाओं ने नामांकन किया तो बाढ़ में पांच ने. दानापुर में चार, मसौढ़ी में तीन महिलाएं नॉमिनेशन कर पुरुषों से आगे रही.
पटना नगर निगम में 47 और फुलवारी में चार ने किया नॉमिनेशन
पटना नगर निगम में कुल 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया वहीं फुलवारी में कुल 4 ने नॉमिनेशन किया. नगर निगम के लिए डीडीसी कार्यालय और फुलवारी नगर पर्षद के लिए एसडीओ ऑफिस में कुल 12 नामांकन केंद्र बनाये गये थे. इसमें आठ नगर निगम और चार कक्ष फुलवारीशरीफ के लिए कक्ष बनाये गये थे. यहां उम्मीदवारों ने अपने प्रस्तावक के साथ आकर नॉमिनेशन किया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया आैर अधिकारियों को सभी काम बेहतर से करने के निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क पर सभी कर्मियों को सजग रहने और सभी अभ्यर्थियों को मदद करने के निर्देश दिये. गर्मी को देखते हुए नाम रजिस्ट्रेशन सेंटर के पास कुर्सी और शेड के साथ पानी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता पालन के लिए बनाये गये 20 टीम काम कर रहे हैं. सीसीटीवी से भी सब पर नजर रखी जा रही है.
जानिये किस वार्ड से किसने किया नामांकन?
पटना नगर निगम-
वार्ड 1- प्रमोद पासवान
वार्ड 3- उषा देवी, प्रभा देवी
वार्ड 4- शांति देवी, पानपति देवी
वार्ड 5- नीतू चौधरी
वार्ड 6- संजय कु सिन्हा, धनराज देवी, राकेश उर्फ मंटू
वार्ड 9- राजू प्र चौधरी
वार्ड 10- गीता देवी
वार्ड 11- अवधेश सिंह, आलोक कुमार
वार्ड 12- अलका कुमारी
वार्ड 15- संगीता देवी
वार्ड 16- संतोष कुमार
वार्ड 17-गुड़िया देवी
वार्ड 18- शिवजी प्रसाद
वार्ड 20- सीमा सिंह
वार्ड 21- श्वेता रंजन, मीना देवी, सरिया खातुन
वार्ड 22-अनीता देवी
वार्ड 22-ए- सुशीला देवी
वार्ड 23- प्रभा देवी और रंधीर कुमार सिंह
वार्ड 25- अशाेक कुमार सिन्हा, रौशन कुमार
वार्ड 27- रामसेवक राम, कुमारी बॉबी , रानी कुमारी, रतन कुमार
वार्ड 28- विनय कुमार
वार्ड 31- संजू देवी
वार्ड 32- उषा कुमारी, अनुराधा देवी
वार्ड 33- उमा देवी
वार्ड 34- कुमार संजीत
वार्ड 35- राजकुमार गुप्ता
वार्ड 39- महादेव प्रसाद यादव
वार्ड 44- अजय यादव
वार्ड 45- संगीता देवी
वार्ड 48- मुन्ना कुमार निषाद
वार्ड 53- गुल्फिशां जबीं
वार्ड 54- विनय कुमार
वार्ड 65- प्रकाश कु यादव
वार्ड 70- रघुनाथ ठाकुर
फुलवारी शरीफ: कुल चार नामांकन
वार्ड 27- देवदत्त कुमार
वार्ड 28- कलेश्वरी देवी व संजय प्रसाद
वार्ड 18- मो मुन्ना

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464