पटना में नॉमिनेशन करने के बाद विजयी मुस्कान बिखेरती एक अभ्यर्थी

– पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, दानापुर दूसरे व मोकामा तीसरे नंबर पर रहा

पटना.

पटना में नॉमिनेशन करने के बाद विजयी मुस्कान बिखेरती एक अभ्यर्थी

पटना नगर निगम में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हुए. नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को पटना जिले में 503 नामांकन किया गया. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 202 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं दूसरे नंबर पर दानापुर निजामत नगर पर्षद रहा जहां कुल 70 नामांकन हुए. वहीं तीसरे स्थान पर नगर पर्षद मोकामा में 57 परचे दाखिल किये गये. मसौढ़ी नगर पर्षद में 37, बाढ़ नगर पर्षद में 32, फुलवारीशरीफ में 22, मनेर में 29 और खगौल में 31 वहीं बख्तियारपुर नगर पर्षद में 23 नामांकन किये गये. पटना जिले के कुल नौ नगर निकायों में नामांकन के चाैथे दिन 503 परचे भरे गये. सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दोपहर तीन बजे तक चली प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में काफी भीड़ उमड़ी. उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया.
263 महिलाएं और 240 पुरुषों ने किया नामांकन
तीसरे दिन दर्ज किये गये कुल 503 नामांकन में महिलाएं एक बार फिर आगे हो गयी. कुल 263 महिलाओं ने तीसरे दिन नामांकन दाखिल किया और पुरुषों की संख्या 240 रही. हालांकि पटना में सर्वाधिक महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने नॉमिनेशन किया, परचा भरने वाले पुरुषों की संख्या 109 रही वहीं महिलाओं की संख्या 93 रही. दानापुर में भी पुरुष आगे रहे. वहां 37 पुरुषों और 33 महिलाओं ने परचा भरा. मोकामा में सर्वाधिक 35 महिलाओं ने नामांकन किया वहां 22 पुरुषों ने परचा भरा. वहीं मसौढ़ी में 17 पुरुषों के मुकाबले 20 महिलाओं ने परचा दाखिल किया.
किस निकाय में कितना नामांकन हुआ?
नगर निकाय: कुल वार्ड: पुरुष: महिला: कुल नामांकन
पटना नगर निगम: 75: 109: 93: 202
फुलवारीशरीफ: 28: 9: 13: 22
दानापुर निजामत: 40: 37: 33:70
खगौल: 27: 10:21: 31
बाढ़: 27: 14: 18: 32
मोकामा: 28: 22: 35: 57
मसौढ़ी: 26: 17: 20: 37
बख्तियारपुर: 27: 11: 12: 23
मनेर: 19: 11: 18: 29

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464