नामांकन करने वालों में महिलाओं की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा

आधी आबादी की भागीदारी 50 फीसदी से ज्यादा, नामांकन के अंतिम दिन कुल 276 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
पटना.

नामांकन करने वालों में महिलाओं की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा

नगर निकाय चुनाव में पटना जिले में नामांकन के सात दिनों में कुल 2382 अभ्यर्थियों ने परचा भर कर अपनी भागीदारी जतायी है. इनमें आधी आबादी यानी महिलाअों की भागीदारी 50 फीसदी से भी ज्यादा है. 2382 में महिलाओं की संख्या 1269 है वहीं पुरुषों की संख्या 1113 है. इसमें पटना नगर निगम के अभ्यर्थियों की संख्या 1061 है. वहीं दानापुर में 248 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमायेंगे और मोकामा में 226 ने नामांकन दाखिल किया. नगर निकाय चुनाव के लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू हुये थे जो 9 मई तक चले. इस दौरान चार छुट्टियों के कारण सात दिन ही नामांकन के लिए मिल सके थे.
अंतिम दिन कुल 276 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

वहीं, नामांकन के सातवें और अंतिम दिन पटना जिले में कुल 276 अभ्यर्थियों द्वारा परचा भरा गया. नामांकन के सातवें दिन अब तक के सबसे कम नामांकन किये गये. कुल नौ नगर निकायों में 276 परचे भरे गये. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. राजधानी के उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 163 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें 79 पुरुष और 84 महिलाएं शामिल थे. वहीं, दूसरे नंबर पर फुलवारी शरीफ नगर पर्षद रहा, जहां कुल 24 नामांकन हुए. वहीं तीसरे स्थान पर दानापुर निजामत नगर पर्षद रहा जहां 20 अभ्यर्थियों द्वारा परचे दाखिल किये गये.
किस निकाय में सात दिनों में कुल कितना नामांकन हुआ?
नगर निकाय: कुल वार्ड: पुरुष: महिला: कुल नामांकन
पटना नगर निगम: 75: 517: 544: 1061
फुलवारीशरीफ: 28: 66 : 78: 144
दानापुर निजामत: 40: 123: 125: 248
खगौल: 27: 48: 62: 110
बाढ़: 27: 79: 95: 174
मोकामा: 28: 99: 127: 226
मसौढ़ी: 26: 83: 103: 186
बख्तियारपुर: 27: 51: 71: 122
मनेर: 19: 47: 64: 111

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464