– निगम में नाम वापस लेने वाली तीनों महिला अभ्यर्थी, फुलवारीशरीफ में आज नाम वापस लेने के लिए आज आयेंगे अभ्यर्थी
पटना.
नगर निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी के पहले दिन नगर निगम में कुल तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया. नाम वापस लेने वाली तीनाें अभ्यर्थी महिलाएं हैं. निगम के वार्ड 28 से किश्वर देवी, वार्ड 42 से उषा कुमारी और वार्ड 52 से सीमा परवीन शामिल हैं. वहीं, फुलवारीशरीफ में नाम वापसी करने वालों में कोई अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए. समाहरणालय स्थित नगर निगम और फुलवारीशरीफ के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थियों ने नाम वापसी को फॉर्म निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा कर दिया. नगर निगम और फुलवारी से आज कुछ और अभ्यर्थियों चुनावी मैदान से बाहर होने का फैसला कर सकते हैं. आज ही नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. नाम वापस लेने के लिए ऐसे अभ्यर्थियों को एक फार्म भरने की औपचारिकता पूरी करनी होगी. सभी निर्वाची पदाधिकारी के दफ्तर में यह फार्म मुफ्त में उपलब्ध है. उस फार्म को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में उनके समक्ष ही जमा करना होगा. आज यानी 17 मई तक यह फार्म जमा कर इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. फार्म को भर कर जमा करने के बाद ऐसे अभ्यर्थियों का नाम स्वत: ही मतदान प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा.
कल मिलेगा सिंबल, जारी होगी अंतिम सूची
नाम वापसी की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची बनायी जायेगी. इसके बाद अगले दिन बुधवार को सभी को सिंबल अलॉट कर दिया जायेगा. इसके बाद अभ्यर्थी उम्मीदवार बन जायेंगे. चुनावी समर में वे उम्मीदवार अपने सिंबल के साथ चुनाव प्रचार करेंगे. चुनावी पंपलेट से लेकर कार्ड और सिंबल को घर घर पहुंचाने के लिए सभी अपनी पूरी ताकत के साथ लग जायेंगे. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया अपने परवान पर होगा.
\\B