-केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया गंगा घाटों का निरीक्षण, नमामि गंगे के बोर्ड लगाने के निर्देश
पटना.
नमामि गंगे में बिहार सरकार में हुए बेहतरीन काम देखकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी जय बिहार बोलने से नहीं रुकी. रिवर फ्रंट योजना और गंगा घाट का काफी अच्छा काम देखकर उन्हाेंने बिहार सरकार और अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने लॉ कॉलेज से लेकर गांधी घाट का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा का रिवर फ्रंट का काम बेहतर हुआ है और घाट भी अच्छे बने हैं. जो काम उन्होंने यूपी और झारखंड को सौंपा था, उसपर बेहतर काम नहीं हुआ लेकिन बिहार ने अच्छा काम किया है. जमीन का झंझट भी नहीं आया. वह बिहार सरकार के सहयोग की सराहना करते हैं.
उन्होंने सैदपुर के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और कहा कि एसटीपी की दो परियोजनाओं बहुत जल्द स्वीकृति मिल जायेगी. उमा भारती ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नमामि गंगे का बोर्ड ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शित कराइए. यह एक ऐसा शब्द है जिससे लोग गंगा के प्रति जुड़ाव महसूस करते हैं. उनकी आस्था जाग्रत होती है, इसका लाभ उठाते हुए हम सभी को सकारात्मक इस्तेमाल करना चाहिए. इस कारण नगर विकास विभाग के अधिकारी जल्द इस दिशा में काम करें. मौके पर विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बुडको के अधिकारी भी मौजूद थे.