पटना के प्रमंडलीय आयुक्‍त नर्मदेश्‍वर लाल ने कहा है कि नये साल का जश्‍न बदरंग नहीं हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क रहे और मनचलों पर अंकुश के लिए पुलिस भी सचेत रहे। उन्‍होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि जश्‍न में कोई खलल नहीं पड़े, प्रशासन इसका भी ख्‍याल रखे। पटना प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षकों के साथ वह आज विधि व्‍यवस्‍था की समीक्षा कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पटना शहर में कुम्हरार, स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर, इको पार्क, जूलॉजिकल गार्डेन, बुद्ध स्मृति पार्क, मौर्या लोक तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ती है।

 

उन्‍होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इन स्थलों में वाच टावर, उद्घोषणा हेतु माइक की व्यवस्था, ट्रैफिक के सुचारू संचालन, गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था, ब्ब्ज्ट कैमरा आदि का संस्थापन ससमय कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि महिला कान्सटेबल की पर्याप्त संख्या में ऐसे स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि छेड़खानी आदि पर नियंत्रण रहे। श्री लाल ने कहा कि नव वर्ष पर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को पूर्ण सजग और सतर्क रखा जाय तथा होटलवालों को निर्देश दिया जाय कि उनके होटल में मद्यपान आदि से संबंधित कोई समस्या या अशोभनीय घटना की आशंका हो तो तुरन्त कंट्रोल रूम को सूचित किया जाय। उन्होंने कहा कि पिकनिक मनाने के लिए बहुत से लोग गंगा के बीच दियारा पर भी जाते हैं। अतः नावों की ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखा जाय।

 

समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, पटना प्रक्षेत्र अमरेन्द्र कुमार अम्बेडकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, पटना प्रक्षेत्र उपेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक शाहाबाद प्रक्षेत्र उमाशंकर सुधांशु, जिलाधिकारी पटना अभय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नालंदा कार्तिकेय धनजी, जिलाधिकारी भोजपुर पंकज कुमार पाल, जिलाधिकारी बक्सर रमण कुमार, जिलाधिकारी रोहतास संदीप कुमार पुडकलकट्ठी, जिलाधिकारी कैमूर प्रभाकर झा, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना जितेन्द्र राणा, आरक्षी अधीक्षक नालंदा सिद्धार्थ मोहन जैन, आरक्षी अधीक्षक रोहतास चंदन कुमार कुशवाहा, आरक्षी अधीक्षक कैमूर पुष्कर आनंद, आरक्षी अधीक्षक बक्सर जयंत कान्त सहित अन्य प्रमंडलस्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427